Friday, July 1, 2011

60 हजार से अधिक बच्चों को दी पोलियो की दवा


पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में संपन्न हुए पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत टीका कर्मियों द्वारा 43.15 घरों का भ्रमण कर 60,619 बच्चों को दवा पिलायी गयी। यह जानकारी आलम ने दी। साथ ही उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता हेतु हाउस टू हाउस 111 टीम तथा 18 ट्रांजिट टीम व 36 पर्यवेक्षिकों को लगाया गया था।

0 comments:

Post a Comment