Monday, June 27, 2011

नये प्रमुख व उपप्रमुख ने पदभार संभाला


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख मोमताज बेगम एवं उपप्रमुख तारिक अनवर उर्फ नन्हा ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बीडीओ मो. सिकंदर की अध्यक्षता में प्रमुख, उपप्रमुख सहित सभी समिति सदस्यों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व प्रमुख समर्थक ने जीत की खुशी का इजहार करते हुए अबीर, गुलाल लगाई तथा मिठाईयां बांटे। स्वागत समारोह में प्रमुख मोमताज बेगम एवं उपप्रमुख नन्हा ने कहा कि इंदिरा आवास मनरेगा, अन्त्योदय अन्नपूर्णा, बीपीएल, वृद्धापेंशन का लाभ अधिकतर लोगों को मुहैया कराना हमारा मकसद है। प्रमुख श्रीमती बेगम ने कहा दलाली प्रथा प्रखंड में बंद करना हमारी प्राथमिकता होगी। समारोह में प्रमुख पति मो. आरफिन, जदयू जिला सचिव मो. जहांगीर, चिरह मुखिया हुस्नआरा, समिति संघ अध्यक्ष फिरोज आलम, मोकीम, सलाउद्दीन, साकीर, रइसुद्दीन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment