Thursday, June 30, 2011

30 सड़कों के जीर्णोद्धार का सांसद ने दिया आश्वासन


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखड के विकास में सड़क की समस्या प्रमुख रोड़ा बनी हुई है। यहां सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए वे हर संभव प्रयत्‍‌न करेंगे। उक्त बातें क्षेत्र दौरे पर आये सांसद प्रदीप सिंह ने बुधवार को कही। उन्होंने ने कहा कि लिए विकास की पटरी पर लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। यू तो क्षेत्र में शुद्ध पेय जल, शौचालय आवास, रोजगार, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी कई समस्याएं हैं। किंतु विकास के लिए सड़क सबसे जरूरी है। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र के कम से कम 30 सड़कों के जीर्णोद्धार का आश्वासन लोगों को दिया। कार्यक्रम को समाज सेवी परवेज आलम ने भी संबोधित किया। जबकि मौके पर जिप उपाध्यक्ष भाई उसमान, जुबैर आलम, गोरी शंकर झा, ओम प्रकाश चौधरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, बीस सुत्री अध्यक्ष सुधीर यादव, चंगेज खा आदि भी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment