Friday, November 12, 2010

नहर में पानी नहीं, आक्रोशित शहरवासियों ने की सड़क जाम

अररिया, निसं.: नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महान पर्व छठ शुरू हो जाने के बाद भी नहर में पानी नहीं रहने तथा सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने से आक्रोशित शहर वासियों ने गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 57 को घंटों जाम रखा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार व थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर यातायात चालू कराया।
ज्ञात हो कि सूर्योपासना का पर्व छठ पूजा को लेकर नगर परिषद द्वारा छठ घाटों की सफाई नहीं कराने तथा प्रशासनिक स्तर से नहर में पानी का व्यवस्था नहीं किए जाने से आक्रोशित लोगों ने वार्ड पार्षद संजय अकेला, छात्र नेता गगन कुमार झा, युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष शशिभूषण झा के नेतृत्व में शहर वासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 57 तथा अररिया-रानीगंज मार्ग को नहर के समीप जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी। आक्रोशित लोग प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीओ डा. विनोद कुमार ने छठ घाटों पर स्नान के लिये चापाकल लगाकर पानी की व्यवस्था करने तथा घाटों की अविलंब सफाई कराने का आश्वासन देकर यातायात चालू कराया। एसडीओ ने छठ घाटों का जायजा भी लिया। जाम कर रहे लोगो ने एसडीओ को छठ पर्व के मौके पर व्रतियों को होने वाली परेशानी से भी अवगत कराया। ज्ञात हो कि नहर के दोनों किनारे शहर के अधिकांश लोग छठ पर्व में भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य देते हैं। परन्तु प्रशासनिक उदासीनता के कारण इस वर्ष न तो नहर की पूरी तरह सफाई कराया जा सका है और न ही पर्याप्त मात्र में पानी की ही व्यवस्था की गयी है।
जाम स्थल पर परशुराम स्वर्णकार, मनोज यादव, पवन कुमार, मनीष राय, संजय सिंह, सोनू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment