Sunday, November 7, 2010
गबन के आरोप में तीन प्रधानाचार्य समेत चार शिक्षक निलंबित
अररिया। सरकारी राशि गबन करने के आरोप में शिक्षा विभाग ने जिले के तीन प्रधानाध्यापकों तथा एक पूर्व हेडमास्टर सहित कुल चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इन शिक्षकों पर विद्यालय भवन निर्माण की राशि गबन करने का आरोप है। इसके अलावा संबंधित बीईओ को आरोपी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन द्वारा जारी आदेश के अनुसार रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के प्रावि बैजनाथपुर के हेडमास्टर रमेश पासवान को विद्यालय चारदीवारी निर्माण की राशि गबन के मामले में सस्पेंड किया गया है। जबकि भरगामा प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय विषहरिया के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार, पलासी प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुपैली श्यामपुर के शिक्षक सह पूर्व एचएम मो. इब्राहिम तथा नरपतगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय देवीगंज के प्रअ मंगल चन्द्र साह को भवन निर्माण की राशि निकासी कर भवन नहीं बनाने के आरोप में निलंबित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार सभी निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय अलग-अलग प्रखंड के बीआरसी में बनाया गया है। इस संबंध में डीएसई अहसन ने बताया कि इस दायरे में और कई हेडमास्टर व शिक्षक आ सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment