Thursday, November 11, 2010

छापामारी में तीन देशी बम बरामद

पलासी/सिकटी(अररिया), निसं.: पलासी व सिकटी थाना पुलिस ने बुधवार को संयुक्त रूप से छापामारी कर पड़रिया गांव के खान टोला से तीन देशी बम बरामद किया है। हालांकि, अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे। इधर, एसडीपीओ मो. कासिम ने बताया कि विस्फोट अधिनियम तीन-चार व भादवि की धारा 399, 402 के तहत सिकटी थाना में नामजद प्राथमिकी (कांड संख्या 80/10)दर्ज करायी गयी है। जिसमें जहांगीर खान, मुख्तार खान, महफूज खान, राजीक खान एवं मनोवर खान को आरोपित किया गया है। पुलिस ने कलियागंज के एक दुकान में हुई चोरी मामले का भी उद्भेदन कर लेने का दावा किया। इस मामले में पलासी थाना पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार व पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह के मुताबिक सिकटी प्रखंड के पड़रिया गांव खान टोला निवासी जहांगीर खान के घर बैठक कर डकैत डाका डालने की योजना बना रहे थे।
इसकी भनक पुलिस को तब लगी जब पलासी पुलिस एक मामले में अपराधी की गिरफ्तार के लिए पड़रियां गांव पहुंची। पुलिस जब तक वहां पहुंचती इससे पूर्व ही डकैत भाग निकले। परन्तु, पुलिस ने जहांगीर के घर से तीन जिंदा बम बरामद किया है। हालांकि, पुलिस की छापामारी के कारण डकैती की योजना विफल हो गयी। परन्तु अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
छापामारी दल पलासी पीएसआई प्रशांत कुमार भारद्वाज, संतोष कुमार मंडल व सशस्त्र बल के जवान कृष्ण कुमार सिंह, गंगा प्रसाद यादव, भिखारी यादव, सिकटी से सैप के जवान सुधेश्वर प्रसाद, गृह रक्षक सरयू मंडल, चौकदार साहेब लाल पासवान, लक्ष्मी पासवान, धनेश्वर पासवान शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment