Friday, November 12, 2010
बढ़ती महंगाई के बाबजूद हाट-बाजारों में बनी है रौनक
कुर्साकांटा(अररिया),निसं.: लोक आस्था के पर्व छठ के अवसर पर महंगाई के बावजूद हाट बाजारों की रौनक में कोई कमी नहीं दिख रही है। जिन लोगों की माली हालत छठ पर्व करने के अनुकूल नहीं होती, वे भीख मांगकर भी इस पर्व को श्रद्धापूर्वक करते हैं। वास्तव में यह आस्था की पराकाष्ठा है। बाजारों में हाथों में कोनिया लिए छोटे-छोटे बच्चे डाली मांगते देखे जाते हैं। लोग सामर्थ्य के अनुसार दान देते भी हैं। ऐसी मान्यता है कि सूर्योपासना का इस पवित्र पर्व छठ में जो भी कामनाएं लेकर श्रद्धापूर्वक करती है सूर्यदेव उसकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। यही कारण है कि आर्थिक रूप से संपन्न नहीं होने के बावजूद अराध्य से अपनी बात कहने को आवश्यक मानते हैं। हास्पिटल रोड स्थित तालाबों को संजाया संवारा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य छठ घाटों का भी साफ-सफाई किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment