अररिया, जागरण प्रतिनिधि: लोक आस्था के महापर्व छठ को ले बुधवार को श्रद्घालुओं ने पवित्र नदियों, सरोवरों व तालाबों में स्नान कर इस पावन त्यौहार की बाकायदा शुरूआत की। वहीं, खरना व भगवान दीनानाथ को अर्घ्य देने के लिये आवश्यक तैयारियां चरम पर रही। खरना गुरुवार को होगा। खरना के अगले दिन संध्या अस्ताचलगामी सूर्य को पवित्र जल व दूध का अर्घ्य प्रदान किया जायेगा।
अररिया में नहाय खाय के लिये स्नान करने परमान नदी तट पर गये श्रद्धालुओं ने अपने अपने लिये घाट छेंके व उनकी साफ सफाई प्रारंभ कर दी। श्रद्धालुओं ने विभिन्न छठ घाटों पर प्रशासनिक स्तर से साफ सफाई, बिजली व सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की।
इधर, एबीसी नहर की सफाई में विलंब व पानी की कमी से परेशान श्रद्धालुओं ने प्रशासन व नप की ढिलाई पर क्षोभ व्यक्त किया है। आखिर, समय रहते सफाई व पानी की व्यवस्था क्यों नहीं की जाती?
0 comments:
Post a Comment