Friday, November 12, 2010

भूत खिचड़ी कार्यक्रम आज

अररिया, जासं.: सर्योपासना का पर्व छठ की प्रथम अ‌र्घ्य के बाद भूत खिचड़ी का कार्यक्रम पनार नदी किनारे शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी मुन्ना राय ने दी।
यह कार्यक्रम छठ पूर्व के प्रथम अ‌र्घ्य की रात्रि में बाबा जी के कुटिया पर पनार नदी के किनारे आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम काली मंदिर के साधक नानू बाबा के सहयोग से आयोजित किया जाता है। नानू बाबा ने बताया कि यह परंपरा पिछले 22 वर्षो से चली आ रही है। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर लगे लाइट को चोरों द्वारा चुरा लिया जाता था, जिससे पूजा समिति के लोगों की बदनामी होती थी। चोरी की घटना न घटे इसके लिए भूत खिचड़ी कार्यक्रम की शुरूआत 1988 में किया गया। उस वक्त मुन्ना राय, सपन तालुकदार आदि लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम होता था। अब यह कार्यक्रम श्रीश्री 108 मां खडगेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा के सहयोग से चल रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबू चंद पासवान, टूनटून लोहार, चन्दर पासवान, जीवन पासवान, विजय, तीलो पासवान, मुनेन्द्र चौधरी, राजू राय, वीरू ऋषिदेव, जयंकात सिंह बमजी, दीपक वर्मा आदि सक्रिय दिखे।

0 comments:

Post a Comment