Saturday, August 20, 2011

टीईटी परीक्षा की तैयारी ने बदला महिलाओं का रूटीन

फारबिसगंज (अररिया) : सरकार द्वारा आयोजित की जा रही बिहार शिक्षा पात्रता परीक्षा की तैयारी ने घर-घर का रूटीन बदल कर रख दिया है। कल तक जो महिलाएं व युवतियां खाली समय में घरों में टीवी सेट पर अपने मनपसंद सिरियल का इंतजार करती रहती थी, आज उनकी दोस्ती किताबों से हो गयी है। यहां तक कि सास-बहू की लड़ाई पर भी भारी पड़ रहा है टीईटी की तैयारी। कल तक जो सास अपने बहुओं की खामियां गिना रही थी, आज तैयारी में उसका सहयोग कर रही है। इस उम्मीद में कि शायद उसकी बहु भी शिक्षिका बन कर घर चलाने में सहयोग करेगी। आखिर, मंहगाई जो बढ़ गयी है। बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की तैयारी रंग पकड़ने लगी है। ज्ञात हो कि पात्रता परीक्षा के लिए महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में आवेदन दिया है। परीक्षा को लेकर ऐसी महिलाएं काफी गंभीर हो गयी हैं। जानकारों की मानें तो हर क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ रही भागेदारी से नौकरी पेशा के प्रति उनका रूझान काफी बढ़ा है। यही वजह है कि परीक्षा को लेकर महिलाओं में काफी जोश-खरोश देखा जा रहा है। जिस परिवार की महिलाओं ने टीटीई के लिए आवेदन दिया है उस घर का माहौल भी बदलने लगा है। पहले महिलाओं का खाली समय जहां टीवी के सामने धारावाहिकों व फिल्मों को देखने में गुजर जाया करता था वहीं अब पढ़ाई के प्रति उनका रूझान बढ़ा है।

0 comments:

Post a Comment