रेणुग्राम(अररिया) : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी गांव निवासी मो. रइसउद्दीन की पुत्री तहजीबा खातून ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट करने एवं घर से भगा दिये जाने को लेकर सिमराहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उनकी शादी सिमराहा थाना के झिरूआ निवासी मो. एहसान के साथ हुई थी। शादी में जेवर, सामान आदि भी दिये गये थे। बाद में ससुराल वालों द्वारा मोटरसाइकिल एवं रूपये की मांग करने लगे और दहेज के लिए मारपीट, गाली गलौज भी करते रहे। इस संबंध में पीड़िता ने पति, ससुर सहित सात लोगों को नामजद किया है।
0 comments:
Post a Comment