जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थनाक्षेत्र के कुर्सेल पंचायत के मध्य विद्यालय उखवा चौक के निकट तेज गति से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से भोला मांझी का पांच वर्षीय पुत्र राजकुमार की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार को हो गयी। ट्रैक्टर नं.- बीआर 38ए 3833 बोड़ैल गांव की आ रही थी कि राजकुमार उसकी चपेट में आ गया तथा बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर भेभड़ा चौक से बौड़ैल जा रहा था। स्थानीय मुखिया प्रदीप यादव एवं सरपंच मो. मुजीबुर्रहमान ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है।
0 comments:
Post a Comment