जोकीहाट (अररिया), : बैंक डकैती मामले में संलिप्त अपराधियों के सुराग मिल गये हैं। सभी लुटेरों को चिन्हित कर जल्द ही हिरासत में ले लिया जायेगा। उक्त बातें पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अमित कुमार ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक हरदार पहुंचकर पत्रकारों को कही। उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों की नाकेबंदी कर दी गई है ताकि अपराधी भागने न पाये। पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसपी गरिमा मल्लिम एसडीपीओ मो. कासिम पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार नगर थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह जोकीहाट थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार भी बैंक पहुंचकर बैंक कर्मियों से आवश्यक पूछताछ किये। बैंक प्रबंधक एमपी यादव ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि कुल सात हथियार बंद अपराधियों ने सभी बैंक कर्मियों को हथियार की नोंक पर बंधक बना लिया फिर तिजोरी की चाभी लेकर सभी कैश एवं कैश काउंटर पर रखे रुपये एवं कैशियर सुजीत कुमार चौधरी की मोबाइल व एटीएम कार्ड आदि लूट लिये।
0 comments:
Post a Comment