Thursday, February 24, 2011

बोर्ड ने किया छात्र का लिंग परिवर्तन


अररिया : इसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कमाल कहें या फिर लिपिकीय भूल? मैट्रिक परीक्षा दे रहे छात्र के एडमिट कार्ड में बोर्ड ने उनका लिंग परिवर्तन कर लड़का से लड़की बना डाला। इतना ही नहीं प्रशासन भी उसे लिपिकीय भूल मान तो रहा है परंतु उस लड़के को छात्राओं की भीड़ में ही बैठाकर परीक्षा ले रहे हैं। आरए हाई स्कूल हांसा कमलपुर के छात्र प्रवीण कुमार जिनका रोल कोड 12007 व क्रमांक 107 है का नाम प्रवीण कुमारी कर दिया गया है। हाई स्कूल अररिया परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रहे प्रवीण कुमार के एडमिट कार्ड में उनका लिंग भी परिवर्तन कर स्त्री लिख दिया गया। मजबूरन उन्हें छात्राओं के केन्द्र पर परीक्षा देनी पड़ रही है।
वहीं आजाद एकेडमी परीक्षा केन्द्र पर हाई स्कूल अररिया के छात्र सुमित कुमार का नाम सुमित कुमारी दर्ज है। इनके प्रवेश पत्र में भी लिंग स्त्री ही लिखा गया। सुमित कुमार का रोल कोड- 12027 व रोल नं.- 75 है। ग‌र्ल्स हाई स्कूल केन्द्र पर भी एक ऐसा ही मामला सामने आया लेकिन समय रहते डीईओ ने उसे फारबिसगंज भेज दिया। हालांकि इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार का कहना है कि पूरे मामले में बोर्ड जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर बोर्ड को पत्र लिखा जायेगा।

0 comments:

Post a Comment