Wednesday, February 23, 2011

ओला वृष्टि से क्षति का आकलन शीघ्र

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के मिरदौल तथा गोड़राहा बिसनपुर पंचायतों के ही किसानों को ओला वृष्टि के कारण तबाह हुए फसलों का किया जाएगा आकलन। उपरोक्त आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में ओलावृष्टि की भारी प्रकोप के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं, मक्का, मिर्च, सरसों, धनिया एवं सब्जियों की फसलें तबाह हो चुकी है। तबाही के सही आकलन को ले कर्मचारी व पंचायत सेवक को संयुक्त रूप से सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय में समर्पित करने का आदेश दिया जा चुका है। हालांकि किसान अमरेन्द्र यादव, शिवधारी यादव, रामकृष्ण मंडल, लुटाय मंडल, उपेन प्रसाद यादव, रुद्रानन्द यादव, हेमेन्द्र नारायण सिंह, अभय सिंह आदि ने बताया कि अब तक फसल की तबाही का आकलन नहीं शुरू हुआ है।

0 comments:

Post a Comment