Thursday, February 24, 2011

शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा


अररिया/फारबिसगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर आरंभ हुई। अररिया व फारबिसगंज में पहले दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली गयी। अररिया अनुमंडल अंतर्गत 12 केंद्रों पर से 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि कदाचार करने के आरोप में डीईओ दिलीप कुमार ने स्वयं महिला कॉलेज केंद्र पर एक एक छात्र को निष्कासित कर दिया जबकि दो व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। उक्त छात्र का कोड 12010 तथा क्रमांक 199 है जो एमडीआर उवि महथावा का है। सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीईओ दिलीप कुमार, फ्लाइंग गार्ड मजिस्ट्रेट नलिन कुमार, गश्ती दल दंडाधिकारी तौकीर अकरम, देवेंद्र राम, सीपी सिंह आदि ने परीक्षा केंद्रों का लगातार दौरा किया। इसके बावजूद ग‌र्ल्स हाईस्कूल व आजाद एकेडमी पर अभिभावकों की भारी भीड़ जमा रही।
फारबिसगंज निप्र के अनुसार फारबिसगंज अनुमंडल में बनाये गये 12 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई। इस दौरान दो परीक्षा केंद्रों से कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। वहीं कदाचार कराने के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी अनुसार विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कई परीक्षार्थी के अनुपस्थित होने की भी सूचना है। मुख्यालय में बनाये गये परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय ढोलबज्जा से एक तथा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है। परीक्षा के दौरान एसडीओ जीडी सिंह, डीएसपी रामकृपाल शर्मा सहित विभिन्न पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्राधीक्षकों व प्रतिनियुक्त केंद्र दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये केंद्रों पर करीब 7200 परीक्षार्थियों का परीक्षा लिया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment