Saturday, February 26, 2011

बाल श्रमिक की मौत मामले में गृहस्वामी पर चलेगा मुकदमा


फारबिसगंज (अररिया) : बथनाहा ओपी क्षेत्र के सोनापुर पंचायत में एक गृहस्वामी द्वारा बाल श्रमिक की पिटाई कर देने से उसकी गुरुवार को हुई रहस्यमय मौत के मामले में एसडीपीओ ने शुक्रवार को गांव पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। उनके निर्देश पर आरोपी गृहस्वामी चन्द्र किशोर दास के खिलाफ हत्या तथा बाल श्रम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। मृतक डोमी पासवान (8) के शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार की सुबह अररिया भेज दिया गया। आरोपी फारबिसगंज एसडीपीओ रामकृपाल शर्मा ने कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है तथा मृतक के पिता लीलानंद पासवान तथा छोटा भाई सोनी पासवान के बयान पर आरोपी के खिलाफ हत्या तथा बाल श्रम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। श्री शर्मा ने कहा कि मृतक का छोटा भाई सोनी पासवान भी आरोपी के भाई उपेन्द्र दास के यहां मजदूरी करता था जिसे परिजनों द्वारा इस घटना के बाद घर वापस बुला लिया गया है। मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि डोमी तथा सोनी पांच-पांच रुपये प्रतिमाह के पारिश्रमिक पर काम कर रहा था दोनों छह माह से अधिक समय से मजदूरी कर रहा था। मृतक के छोटे भाई सोनी तथा परिजन ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को डोमी पासवान मालिक को कहे बिना गांव में दूसरे जगह भोज खाने चला गया था। जिसके बाद मालिक द्वारा डोमी को पीटते हुए अपने घर ले आया जहां लकड़ी तथा हाथ से उसकी पिटाई की गई। घटना को लेकर पूरा गांव स्तब्ध है तथा गांव वाले चुप्पी साधे हुए है। जबकि मृतक के माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा है।

0 comments:

Post a Comment