नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड के मधुरा दक्षिण पंचायत में इंदिरा आवास योजना अधर में लटक गया है। इस बावत मधुरा दक्षिण पंचायत के मुखिया अब्दुल जब्बार ने बताया है कि पांच बार पंचायत के बीपीएल परिवार के लोगों का नाम प्रखंड कार्यालय में समर्पित किया पर आज तक सूची पास नहीं किया जा सका है। हालांकि इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि मधुरा दक्षिण पंचायत के मुखिया सूची में सूची नबालिगों के नाम सहित कई त्रुटियां पाई गई है जिस कारण सूची को जांचोपरांत वापस कर दिया गया। मामला चाहे जो भी हो लेकिन पंचायत के बीपीएल परिवारों के लोग इंदिरा आवास से वंचित हैं।
0 comments:
Post a Comment