अररिया/फारबिसगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को अररिया पीपुल्स कॉलेज से एक परीक्षार्थी व फारबिसगंज में कुल 37 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये हैं। उधर, फारबिसगंज में जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर छात्राओं के निष्कासन के विरोध में अभिभावकों ने जमकर पत्थरबाजी की जिस पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इस घटना में एक दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं। कदाचार को लेकर महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हिंदी विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है। वहीं महिला विद्यालय के परीक्षा केंद्र से दो वीक्षकों को भी हिरासत में लिया गया है। जबकि केंद्राधीक्षक सह कॉलेज प्राचार्य शंभू सिंह को केंद्राधीक्षक पद से हटाने की अनुशंसा की है।
फारबिसगंज जासं के अनुसार फारबिसगंज के जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को एसडीओ द्वारा एक साथ तीस छात्राओं सहित विभिन्न केंद्रों से कुल 37 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किये जाने पर केंद्र के बाहर खड़े अभिभावक भड़क उठे। वे लोग केंद्र पर पत्थरबाजी करने लगे। बाद में वहां पहुंची पुलिस ने अभिभावकों पर जमकर लाठिया बरसाई तथा सबों को खदेड़कर भगाया गया। इस घटना में करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आयी। वहीं, दो अभिभावकों का सिर फट गया। आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में सैकड़ों परीक्षार्थी छात्राओं को सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्र से निकाला गया। एसडीओ जीडी सिंह ने कहा कि कदाचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा। एसडीपीओ रामकृपाल शर्मा, इंस्पेक्टर, फारबिसगंज थानाध्यक्ष एके गुप्ता सुरक्षा बल के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे। इससे पूर्व जिला स्कूल से पांच तथा बाल मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र से दो परीक्षार्थियों सहित कुल 37 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये।
0 comments:
Post a Comment