सिकटी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 18 मध्य विद्यालय सिकटी में 3-6 वर्ष तक के चालीस बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी। राशि का वितरण मुखिया नारायण द्वारा शनिवार को दो सौ पचास रूपये प्रति बच्चे की दर से किया गया।
मौके पर सेविका शबाना प्रवीण, सहायिका पूनम देवी एवं पोषाहार वितरण समिति की अध्यक्ष कांति देवी उपस्थित थीं।
0 comments:
Post a Comment