Monday, February 21, 2011

किया पुलिस के हवाले


नरपतगंज : छातापुर राजेश्वरी ओपी कांड संख्या 24/4 में डकैती व हत्या के आरोपी रामसेवक मंडल को नरपतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर छातापुर पुलिस के हवाले कर दिया।
छात्रों को दी गई विदाई
जोगबनी: राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर जोगबनी के नवम के भैया बहनों ने समारोह आयोजित कर दशम के छात्र छात्राओं को विदाई दी। इस मौके पर विद्यालय के सचिव विजय प्रसाद सिन्हा ने चरित्र निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीनानाथ झा, कोषाध्यक्ष अशोक लाल दास, अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल अदि मौजूद थे।
स्वास्थ्य जांच
रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के हलहलिया मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य चेतना शिविर मेला का आयोजन किया गया जिसमें आये चिकित्सकों ने एक दर्जन लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दी । इस मौके पर सेविका, सहायिका भी मौजूद थी।

0 comments:

Post a Comment