अररिया : बिहार सरकार के सेवानिवृत संयुक्त सचिव दियारी मिर्जापुर निवासी गुलाम रब्बानी के पुत्र शहजाद रब्बानी की दुर्घटना में हुए असामयिक निधन पर आजाद नगर में रविवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में पूर्व मंत्री अजीमुद्दीन, पूर्व जिप अध्यक्ष आफताब अजीम, मंजूर आलम, रागीब मसीह, जीशान रब्बानी, रजानुर, गुलाम रसूल, बबलू एवं राजू आदि मौजूद थे।
राशि वितरित
अररिया: अररिया प्रखंड के झमटा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या नब्बे पर 40 बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी। इस अवसर पर सेविका सम्बुल आरा व मुखिया बीबी मुशर्रत जहां आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment