बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी गांव में रविवार को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के निर्देशानुसार विभिन्न
बुनकर सहयोग समिति के सदस्यों की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता मो. अकबर अली ने की।
बैठक में आईसीआईसीआई लेम्वांड के जिला समन्वयक अबुजफर नैय्यर आलम ने बुनकरों को सरकार की ओर से मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बुनकर परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड बनवाने कहा। उन्हें कहा कि कार्ड के माध्यम से उन्हें मुफ्त में दवाई व अन्य चिकित्सकीय लाभ मिलेगा। श्री आलम ने बुनकर समिति अध्यक्षों को आवेदन फार्म भी मुहैया कराया। इस मौके पर डा. एम आलम प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति जोरगंज के नजेबुल हक, प्रा. बुनकर सहयोग समिति के दुर्गापुर के अध्यक्ष फजले अंसारी, प्रा.बुन.स.स. बांसवाड़ी के मो. रउफ आलम, पलासी के मो. याकूब अंसारी सहित अन्य बुनकर सदस्य उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment