रानीगंज(अररिया),जाप्र:
अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह व रानीगंज विधायक परमानंद ऋषिदेव ने संयुक्त रूप से रानीगंज क्षेत्र में 26 करोड़ की लागत से बनने वाले चार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का शिलान्यास रविवार को किया। इस अवसर पर शिलान्यास स्थलों पर समारोह आयोजित किये गये जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रवासी एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सांसद ने सबसे पहले विनोदपुर से महसेली, मिर्जापुर, हरिपुर होते हुए करेला तक जाने वाली 12.4 किमी सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क पर छह करोड़ रूपये खर्च होने हैं। दूसरा शिलान्यास विस्टोरिया गांव में किया गया। यह सड़क विस्टोरिया, जगता, खरसाही, शेखपुरा, महथावा बाजार तक जायेगी। 12.1 किमी लंबी सड़क का प्राक्कलन राशि 6.9 करोड़ रूपये है। तीसरी सड़क रहड़िया, गोलहा, परसाहाट, गोपालपुर से पूर्णिया, मधेपुरा सीमा तक जायेगी। इस सड़क की लंबाई 16 किमी तथा लागत सात करोड़ से अधिक की है। चौथी सड़क पिपरा वीरनगर तक नौ किमी लंबी है। इस पर भी छह करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद व विधायक ने कहा कि समय सीमा के अंदर सभी सड़कों का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा। सांसद ने कहा कि जिले में 217 नये सड़कों का निर्माण के लिए चयन किया गया है। इन सभी सड़कों के बीच आने वाले नदी पर मुख्यमंत्री सेतु योजना एवं नाबार्ड से बड़े बड़े पुलों का निर्माण कराया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कलानंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल, प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार, विधायक सह प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सेनानी, बीडीओ चंद्रमा राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment