सिकटी (अररिया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय बरमसिया में भवन निर्माण के लाखों रुपये गबन किये जाने के मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर तत्कालीन प्रधान अध्यापक मो. हासिम पर एक प्राथमिकी सिकटी थाने में दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में
कहा गया है कि उपरोक्त विद्यालय के प्रधान अध्यापक मो. हासिम ने भवन निर्माण के लिए आवंटित दस लाख अस्सी हजार रुपये की पूरी निकासी कर ली लेकिन उनमें से आठ लाख दो हजार दो सौ छ: रुपये का ही कार्य किया गया तथा शेष राशि दो लाख सतासी हजार सात सौ चौरनवे रुपये का गबन कर लिया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने जब मामले की जांच करायी तब जाकर इसका खुलासा हुआ। ज्ञात हो कि उपरोक्त प्रधान अध्यापक को इसी मामले में गत साल अप्रैल माह में उस समय निलंबित कर दिया गया था जब उनके सोवानिवृत में मात्र एक दिन शेष रह गया था। सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि मामले के आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है ताकि सरकारी राशि की वसूली की जा सके।
0 comments:
Post a Comment