Monday, February 21, 2011

जिप अध्यक्ष ने की मुआवजे की मांग

अररिया : जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने गत दिनों ओलावृष्टि से नष्ट हुये फसल के लिए किसानों को प्रशासन व सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। जिप अध्यक्ष श्री मती अजीम ने एक बयान जारी कर कहा है कि जिले के किसानों को समय-समय पर प्राकृतिक आपदा झेलनी पड़ती है। उन्होंने पीड़ित किसानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। जिप अध्यक्ष ने कहा कि ओलावृष्टि से गेहूं, मक्का, सरसों, चना, केला आदि फसलों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा है कि वे फसल क्षति के मुआवजा के लिए मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व आपदा प्रबंधक मंत्री को भी पत्र लिखेंगी। 

0 comments:

Post a Comment