जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड की जिला पार्षद तसनीम शम्सी, कांग्रेस नेता हबीबुर्रहमान तथा शमशाद आलम आदि ने ओला पीड़ित किसानों को फसल क्षति का मुआवजा शीघ्र देने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने बताया कि केसर्रा, हरदार, बारा इस्तम्बरार, पथराबाड़ी आदि पंचायतों में ओला पड़ने से गेहूं फसल की भारी क्षति हुई है और किसानों की कमर टूट गयी है। नेताओं ने सरकार से अधिकाधिक मुआवजा देने की मांग की।
0 comments:
Post a Comment