Monday, February 21, 2011

मोतीलाल राष्ट्रीय स्मारक भवन में खुलेगा अस्पताल


कुर्साकाटा(अररिया) : प्रखंड के कुआड़ी पंचायत अंतर्गत मोतीलाल राष्ट्रीय स्मारक भवन के प्रांगण में रोनियार वैश्य महासभा की एक आमसभा आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता किशोर कुमार साह ने की। ज्ञात हो कि ब्रिटिश काल में महात्मा गांधी के आह्वान पर अंग्रेजी शिक्षा का बहिष्कार और राष्ट्रीय पाठशाला की स्थापना के तहत यहां एक राष्ट्रीय पाठशाला चलायी जा रही थी जो मृत प्राय हो चुकी है। अब उस संस्थान पर जनता की मांग को मद्देनजर हास्पिटल और अतिथि सदन बनाने का प्रस्ताव इस आमसभा में लिया गया। अतिथि सदन का शिलान्यास भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीकिशोर कुमार साह ने किया।

0 comments:

Post a Comment