रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज के भाजपा विद्यायक पदम पराग राय वेणु ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र प्रेषित कर राज्य में माता आंचल सम्मान योजना चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में चलायी जा रही साइकिल एवं पोशाक योजना से छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ी है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि स्कूल जाने वाली छात्राओं जिनको साइकिल एवं पोशाक दिये गये हैं उनकी माता को भी साड़ी आदि दिये जाने से इस ओर और रूचि पैदा होगी। उन्होंने इस योजना का नाम माता आंचल सम्मान योजना रखने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment