जोगबनी (अररिया) : बटराहा कांड तस्करों और सफेदपोश के साजिश का परिणाम था जिसमें गरीब एवं सीधे सादे लोगों की मौत हुई है। उन्हें पर्याप्त मुआवजा मिलनी चाहिए। सीमा जागरण मंच मंच की सात सदस्यीय टीम ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद गृहमंत्री को भेजे गये प्रतिवेदन में उक्त बातें कही है। मंच के बिहार प्रदेश संयोजक घनश्याम प्रसाद ने अपने प्रतिवेदन में कहा है कि गरैया मधुबनी, बटराहा चौक होते हुए बड़े पैमाने पर तस्करों का एक संगठित गिरोह कार्य कर रहा है जो चावल, दाल, फर्टिलाइजर के अलावे ड्रग्स व जाली नोटों के कारोबार में लिप्त है तथा क्षेत्रों के बेरोजगार युवकों को इस कार्य में जोड़ कर एक बड़ा नेटवर्क चला रखा है। लेकिन एसएसबी के आने के बाद इन तस्करों के कार्यो में अवरोध पैदा हो गया है।
उन्होंने भेजे गये प्रतिवेदन में कई बिंदुओं पर जांच की जरूरत पर बल दिया है।
0 comments:
Post a Comment