Wednesday, February 23, 2011

पंचायत चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन


अररिया : पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने चुनाव को सफल बनाने के लिए 9 कोषांगों का गठन कर दिया है। कोषांग में प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारी, कर्मचारी को कार्य एवं दायित्व निर्वहन के लिए कड़े निर्देश दिये गये हैं। डीएम श्री सरवणन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ईमानदारी एवं राजनैतिक निषपक्षता से ही स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना संभव है। गठित किये गये कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार बनाये गये हैं। उनके साथ डीआईओ सौम्यव्रत सिंहा, डीएसई अहसन को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र राम को सामग्री कोषांग, जिला परिवहन पदाधिकारी सदनलाल जमादार को वाहन कोषांग, वरीय उप समाहर्ता नरेन्द्र कुमार सिंह को आदर्श आचार संहिता कोषांग, सामाजिक सुरक्षा के सहा. निदेशक गोपाल प्रसाद को विधि व्यवस्था कोषांग, टीओ पंकज कुमार को मतपत्र मुद्रण व विखंडीकरण कोषांग, डीपीआरओ विधान चन्द्र यादव को प्रशिक्षण कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह को दैनिक प्रतिवेदन कोषांग तथा जिला कल्याण पदाधिकारी सुशील कु. मिश्रा को प्रेक्षक कोषांग का प्रभारी बनाया गया है।

0 comments:

Post a Comment