फारबिसगंज (अररिया) : एनएफ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने रेल बजट को रेल कर्मियों के हित में बताया है। हालांकि कर्मियों ने बिहार के हित के मद्देनजर बजट को निराशा जनक ही करार दिया।
यूनियन के पूर्णिया शाखा अध्यक्ष सह फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक वीपी यादव ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार के बजट में रेल कर्मियों को बहुत कुछ दिया गया है जिससे कर्मियों में खुशी व्याप्त है। श्री यादव ने कहा कि बीआरएस में बढ़ोत्तरी के साथ साथ मेडिकल सुविधा में वृद्धि, रेल कर्मियों के बच्चों के लिए स्कालरशिप तथा शिक्षा सहयोग राशि में वृद्धि एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कर्मियों के हित वाला बजट बताते हुए रेल बजट की सराहना की। लेकिन बिहार को विशेष कुछ नहीं मिलने तथा क्षेत्र में यात्री सुविधा में कोई वृद्धि नहीं होने पर उन्होंने निराशा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि रेल बजट में बिहार की उपेक्षा हुई है।
0 comments:
Post a Comment