Tuesday, February 22, 2011

मैट्रिक परीक्षा: समस्या को लेकर अभाविप की बैठक


फारबिसगंज(अररिया)  मैट्रिक परीक्षार्थियों की समस्याओं को लेकर अभाविप की बैठक सोमवार को यहां आयोजित की गयी। अध्यक्षता बिहार के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने की।
इस बैठक में बाधित विद्युत आपूर्ति तथा किरासन तेल की किल्लत से छात्रों को होने वाली परेशानी पर विचार किया गया। साथ ही जिलाधिकारी से समस्या के शीघ्र निदान के लिए मांग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि परीक्षाओं के इस दौर में बिजली की कमी व किरासन तेल की किल्लत छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। जिस कारण छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बैठक में मनोरंजन मेहता, सुबोध मोहन ठाकुर, रविशंकर, अरविंद राज, अभिषेक यादव, पिंटू कुमार, आशीष कुमार, छोटू, किशोर कुमार आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment