कुसियारगांव(अररिया) : आक्सीजन के अभाव में सदर अस्पताल अररिया में सोमवार की देर संध्या नवजात की मौत पर उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा। वहीं पूर्व जिला पार्षद इश्तियाक आलम व अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों के मदद से किसी तरह मामला शांत हुआ। परिजनों को डीएस डा. हुस्नआरा ने आपरेशन थियेटर में बुलाया उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियो के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
जानकारी अनुसार रानीगंज प्रखंड के छतिऔना पंचायत के संझैली टोला निवासी तौहिद आलम की पुत्री बीबी सवा परवीन प्रसव कराने के लिए सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल पहुंची थी। लगभग सायं छह बजे उसने बच्चे(नवजात) को जन्म दिया। परिजनों में बीबी महमदी खातून, सरपंच मो. महबूब, मो. जफर मुन्ना आदि ने बताया कि नर्स डयूटी रूप में कोई स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध नहीं थे। कुछ देर बाद जब कर्मी मिले तो उन्होंने आक्सीजन नहीं होने की बात बतायी। उन्होंने प्राइवेट में ले जाकर आक्सीजन दिलवाने की बात कही। नवजात बच्चे की मौत ले जाते वक्त रास्ते में ही हो गई।
0 comments:
Post a Comment