Thursday, February 24, 2011

पोलियो अभियान में एसएसबी जवानों से लिया जाएगा सहयोग


सिकटी (अररिया) : 27 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी में गुरुवार को बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएमओ डा. जीएल शर्मा ने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों से पल्स पोलिया अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इसके लिए 26 सुपरवाईजर, 78 टीम एवं 18 ट्रांजिट दल 27 फरवरी से 3 मार्च तक 0 से 05 वर्ष तक के बच्चे को पल्स पोलिया की दवाई पिलायेंगे। ट्रांजिट दलों में एसएसबी के जवानों तथा चौकीदारों से भी सहयोग लिया जायेगा।
डा. शर्मा ने बताया कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से वायरस युक्त बच्चे भारत आ रहे हैं। बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा ने मस्जिद व स्कूलों के प्राध्यापकों से भी प्रचार-प्रसार की अपील की। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. जमील अहमद, सिकटी बीपीओ प्रभारी विक्राम वर्मा, प्रधान सहायक बाल विकास, जय मंगल बैठा, डा. वैद्यहीशरण राय, बीएमसी यूनिसेफ के नीरज ठाकुर, डब्लू एच ओ इमरान, स्वास्थ्य प्रबंधक मसूद अख्तर आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment