Tuesday, February 22, 2011

अधिवक्ता आज से होंगे काम पर वापस


अररिया : स्टेट बार काउंसिल, पटना के निर्देशानुसार अररिया के अधिवक्तागण मंगलवार से न्यायिक कार्यो में सम्मिलित होंगे। उच्च न्यायालय पटना तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णिया कोर्ट से जेल में बंद परिजनों की जमानत तो हो गया। परंतु इस बाबत अररिया की अदालत में बेल बांड देने के ऐन वक्त हीं अधिवक्तागण अदालती कार्य से अलग हो गये। जिस कारण जमानत प्राप्त कई लोग जेल से नहीं निकल पाये।
वहीं बहस के बिंदु पर कई मामलों में 15 से 21 फरवरी के बीच अदालत की तिथि निर्धारित थी। परंतु उनके लंबित मामलों में अधिवक्तागण बहस नहीं कर सके। इस तरह पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद इस चुनावी संग्राम में कूदने वाले संभावित प्रत्याशी को अपने उपर लगे आरोपों में जमानत लेने में लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ी। वहीं कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र का चुनाव तिथि काफी समीप है, जिस कारण कई प्रखंड वासी अधिवक्ताओं के इस आह्वान के कारण अपने लंबित मामलों के निपटारा में परेशानी झेलने को बाध्य हो गये। परंतु अधिवक्ताओं द्वारा 22 फरवरी से न्यायिक कार्य में भाग लेने की खबर ने उन्हें काफी राहत दी है तथा बूढ़े व बच्चे अब जेल में बंद अपने परिजन पिता को जेल से जमानत पर रिहाई की उम्मीद जगी है तथा दो जून की रोटी भी भूखे पेट को मिलने का आशा बंधाया है।

0 comments:

Post a Comment