Wednesday, February 23, 2011

प्राणायाम से उच्च चेतना का विकास : प्रफुल्ल


फारबिसगंज (अररिया) : पतंजलि योगपीठ व भारत स्वाभिमान न्यास हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योग समिति अररिया द्वारा स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में संचालित पन्द्रह दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन मंगलवार को पूर्णकालिक सेवाव्रती जीवनदानी प्रफुल्ल जी ने प्रशिक्षुओं को योग प्रणायाम और विभिन्न आसनों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग प्राणायाम से अंत:शक्ति का जागरण होता है। उन्होंने
बताया कि प्राणों का आयाम ही प्राणायाम है। कपालभाती से मस्तिष्क की आभा बढ़ती है। बालों का कालापन बढ़ता है और पेट अंदर की ओर चला जाता है। सेवाव्रती प्रफुल्ल जी ने कहा कि चेतना के चार स्तर होते हैं- उच्च चेतना, मध्यम चेतना, निम्न चेतना और अति उच्च चेतना। जबकि प्राणायाम से अति उच्च चेतना का विकास होता है। वहीं समिति से प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण दास ने एक्युप्रेशर की जानकारी दी।
इस मौके पर समिति के मीडिया प्रभारी राजेश जी के द्वारा शांति पाठ किया गया। जिसमें रामनाथ जी, गणेश यादव, नरेश जी, मदन मांगन जी आदि दर्जनों प्रशिक्षु सक्रिय रूप से भाग लेते देखे गये।

0 comments:

Post a Comment