बथनाहा (अररिया) : एसएसबी के पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी केपी सिंह ने 24वीं बटालियन मुख्यालय का निरीक्षण किया। इस दरम्यान डीआईजी ने एसएसबी बथनाहा का पशु एवं हयुमेन चिकित्सालय, बटालियन की उपलब्धि एवं सफलता, जवानों की स्थिति उनको मिलने वाले सामानों की कीट, खान-पान एवं आवास का निरीक्षण किया और बटालियन की कार्य कुशलता व उपलब्धि पर संतुष्टि जाहिर की। डीआईजी ने जवानों को और अच्छा करने की सलाह दी तथा उनकी हौसला अफजाई की।
0 comments:
Post a Comment