Wednesday, March 14, 2012

बूंदा-बंदी से जन जीवन प्रभावित

नरपतगंज (अररिया) : रात से अचानक मौसम ने करवट लिया और बूंदा-बूंदी के साथ बारिश भी शुरू हो गयी जिससे आम जीवन प्रभावित रहा। हालांकि गेहूं व मकई किसानों को इस बरसात से कुछ लाभ पहुंचा है। लेकिन आम का मंजर व सरसों की फसल की नुकसान हुआ है। वहीं बुंदा-बंदी से एनएच 57 रेलवे गुमटी व खैरा गढि़या में कीचड़ जमा हो जाने से गाड़ियां फसी रही। राहगीर परेशान हो रहे हैं। मौसम बदलाव से एक बार फिर लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए। मौसम के बदलाव से लोगों में सर्दी, जुकाम, बुखार आदि बीमारियां भी बढ़ने की संभावना तेज हो गई है। 

0 comments:

Post a Comment