Wednesday, March 14, 2012

लीड: गरमा मूंग प्रोत्साहन योजना के तहत मिला प्रशिक्षण

अररिया, : कृषि विभाग द्वारा संचालित गरमा मूंग प्रोत्साहन योजना के तहत जिला कृषि कार्यालय परिसर में किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया तथा किसानों के बीच मूंग का बीज वितरण किया गया। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने गरमा मूंग की खेती के उपाय बताये। उन्होंने बताया कि मूंग की खेती का समय 15 मार्च से 10 अप्रैल के बीच है। श्री अशरफ ने कहा कि पूसा विशाल, सम्राट, एसएमएल 668, टी-44 तथा पीएस 16 उन्नत किस्म के मूंग का बीज है। उन्होंने किसानों को बीज प्राप्त करने के लिए बीएओ से संपर्क स्थापित करने की बता कही। वहीं अररिया प्रखंड प्रमुख पति अब्दुल हन्नान, उप प्रमुख पति मो. शमशाद तथा मुखिया पति शाद अहमद बबलू ने किसानों से बिचौलियों से दूर रहने की अपील की। प्रशिक्षण में मौजूद विषय वस्तु विशेषज्ञ ज्ञान शंकर सिंह ने बताया कि अररिया जिला को 16939 एकड़ में बोने के लिए 1355 क्विंटल मूंग का बीज प्राप्त हुआ है। इस मौके पर भरगामा बीएओ आशुतोष कुमार, नरपतगंज बीएओ रामप्रेवश प्रसाद, कुर्साकांटा बीएओ सहित रजनी कुमारी आदि मौजूद थीं। 

0 comments:

Post a Comment