Saturday, March 17, 2012

शिविर में किसानों के बीच मूंग बीज वितरित

जोकीहाट (अररिया), : हाईस्कूल मैदान जोकीहाट में शनिवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र प्र. साह की अध्यक्षता में कृषि शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने किसानों के बीच मूंग बीज वितरण करते हुए कहा कि मूंग की खेती से किसानों को कई लाभ हैं। एक तो मूंग की खेती से नाईट्रोजन की मात्रा खेतों में बढ़ जाती है जिससे धान का उत्पादन अधिक होता है। बीएओ श्री साह ने कहा कि मूंग की खेती से खेतों में मृदा क्षरण में कमी आती है। शिविर में लगभग 95 किसानों को मूंग बीज दिया गया। मौके पर एसएमएस राम, प्रकाश चौधरी समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे। 

0 comments:

Post a Comment