Thursday, March 15, 2012

ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल



कुर्साकांटा (अररिया) : कुआड़ी-सीसाबाड़ी मार्ग पर एक ट्रैक्टर असंतुलित हो जाने के कारण बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें सड़क पर बैठे सीसाबाड़ी निवासी रूप लाल सरदार की पत्‍‌नी ललिता देवी, भोलू सरदार की पत्‍‌नी अकलीया देवी एवं बैद्यनाथ सरदार की आठ वर्षीय पुत्री बबली कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गयी। बताया जाता है कि एक बकरी के बच्चे को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर ड्राइवर श्याम सिंह गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया तथा ट्रैक्टर एक घर में घुस गया। ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया भेज दिया। गाड़ी मालिक सीसाबाड़ी निवासी बुलबुल सिंह बताये गये हैं। 

0 comments:

Post a Comment