अररिया : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में अध्ययनरत नौवीं व दसवीं की छात्राओं को मुख्यमंत्री शताब्दी बालिका पोशाक योजना के तहत मंगलवार को नगद राशि प्रदान की गई। उवि के प्राचार्य कैसर इस्लाम ने नौवीं व दसवीं कक्षा के छात्राओं को प्रति छात्रा एक हजार रुपया पोशाक के लिए दिये। दिलचस्प बात यह है कि जिन छात्राओं को राशि दी गई उनसे पहले ही कपड़ा का वाउचर स्कूल प्रशासन ने ले लिया है। गर्ल्स उवि के एचएम श्री इस्लाम ने बताया कि स्कूल में 444 छात्रा नौवीं कक्षा में हैं तथा 294 दसवीं में नामांकित हैं। इसके लिए क्रमश: 4 लाख 40 हजार तथा 2 लाख 94 हजार राशि प्राप्त हुई है। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिका डा. फरहत आरा, मो. नेमतुल्लाह, परवेज आलम, योगेश झा, रविशंकर आदि मौजूद थे।
Wednesday, March 14, 2012
हाई स्कूल की छात्राओं को मिली पोशाक राशि
अररिया : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में अध्ययनरत नौवीं व दसवीं की छात्राओं को मुख्यमंत्री शताब्दी बालिका पोशाक योजना के तहत मंगलवार को नगद राशि प्रदान की गई। उवि के प्राचार्य कैसर इस्लाम ने नौवीं व दसवीं कक्षा के छात्राओं को प्रति छात्रा एक हजार रुपया पोशाक के लिए दिये। दिलचस्प बात यह है कि जिन छात्राओं को राशि दी गई उनसे पहले ही कपड़ा का वाउचर स्कूल प्रशासन ने ले लिया है। गर्ल्स उवि के एचएम श्री इस्लाम ने बताया कि स्कूल में 444 छात्रा नौवीं कक्षा में हैं तथा 294 दसवीं में नामांकित हैं। इसके लिए क्रमश: 4 लाख 40 हजार तथा 2 लाख 94 हजार राशि प्राप्त हुई है। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिका डा. फरहत आरा, मो. नेमतुल्लाह, परवेज आलम, योगेश झा, रविशंकर आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment