Saturday, March 17, 2012

एप्रोच कटने से पुल पर आवागमन बंद


सिकटी (अररिया) : प्रखंड के बरदाहा कालेज चौक से ढंगरी जाने वाली सड़क में घाघी नदी पर मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत पच्चीस लाख की लागत से बना पुल अपने निर्माण काल से ही एप्रोच विहीन होकर खड़ा है। एप्रोच सड़क पर कम मिट्टी दिये जाने के कारण निर्माण के समय कट गया जिससे उसपर आवागमन बंद है लोग चचरी के सहारे नदी पार करने को मजबूर है।
ज्ञात हो कि आरईओ टू डिवीजन द्वारा इस पुल का निर्माण कार्य गत वर्ष जून माह में किया गया था लेकिन पहली बरसात में ही पुल के पश्चिमी भाग का एप्रोच बह गया जिससे आवागमन पूरी तरह बंद है।

0 comments:

Post a Comment