Wednesday, March 14, 2012

मार्च में कार्यालयों को किया जायेगा अपडेट: डीएम



अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन एक बार फिर सभी विभागों के कार्यालयों को चुस्त-दुरूस्त करने में जुट गये हैं। शायद इसी का नतीजा है कि श्री सरवणन लंबे समय के बाद कार्यालयों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। मार्च माह के अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम के तहत डीएम ने मंगलवार को जिला भू-अर्जन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस क्रम में डीएम ने भू-अर्जन के कई महत्वपूर्ण संचिकाओं की जांच की। इस संबंध में डीएम ने बताया कि मार्च माह में निरीक्षण के माध्यम से सभी विभागीय कार्यालयों को अपडेट करना ही उद्देश्य है। श्री सरवणन ने बताया कि निरीक्षण से संचिका, अभिलेख पूर्ण रूप से दुरूस्त हो जाता है तथा कर्मियों के कार्यशैली में भी सुधार होता है। मंगलवार को डीएम के निरीक्षण के वक्त प्रभारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कैयूम अंसारी प्रधान सहायक महादेव प्र. यादव आदि मौजूद थे। 

0 comments:

Post a Comment