Wednesday, March 14, 2012

चयनित लाभुकों की सूची भी नाजिर ने ही भेजी

अररिया : ज्यों-ज्यों पुलिस अनुसंधान आगे बढ़ता जा रहा है डेहटी पैक्स घोटाला के सच धीरे धीरे सामने आता जा रहा है। अररिया प्रखंड के इंदिरा आवास की राशि के बंदरबांट के आरोपी गिरफ्तार पूर्व नाजिर की गिरफ्तारी के बाद कई सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेज उल्लाह के कार्यकाल में 17 मार्च 2006 को डेहटी पैक्स में खोला गया खाता सं. 3221 को नाजिर प्रदीप कुमार ने स्वयं का 500 रुपये लगाकर उसमें पंचायत का खाता खुलवाया था। बाद में उसमें 1.76 करोड़ रुपये जमा कराया गया। फिर 18 सितंबर से 19 नवंबर 2007 तक 15 चेक के माध्यम से 1.14 करोड़ की राशि का भुगतान कराया गया। पैक्स में बीडीओ के निर्देश पर चयनित लाभुकों की सूची भी नाजिर ने ही भेजी थी। लेकिन यह राशि गरीबों तक नहीं पहुंच पायी। हालांकि अभी भी ढ़ेर सारे सवाल अनुत्तरित हैं। ऐसे सवालों के लिए चयनित लाभुकों से पूछताछ भी जरूरी है। अररिया के एसपी शिवदीप लांडे अनुसंधान का रुख इधर भी बढ़ाने की बात कही है। नाजिर की गिरफ्तारी के बाद एसपी श्री लांडे ने बताया कि आरोपी कितना भी शातिर क्यों न हो, लेकिन वह बच नहीं पायेगा। एसपी ने बताया कि थाना कांड संख्या 7/10 में आरोपी ने न्यायालय से जमानत ले लिया था। लेकिन डीआईजी के पर्यवेक्षण रिपोर्ट आने के बाद उसे 37/10 में अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया। हालांकि विभागीय कार्रवाई के तहत आरोपी नाजिर सेवा मुक्ति का भी दंश भी झेल रहे हैं। 

0 comments:

Post a Comment