Saturday, March 17, 2012

एड्स जागरूकता को लेकर रैली

अररिया : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा प्लान इंडिया द्वारा आयोजित लेप्रा इंडिया के तत्वावधान में गुरुवार को शहर में रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से वर्करों ने एड्स से बचाव पर जागरूकता के नारे लगाये। रैली अस्पताल परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण किया। इस दौरान वर्करों ने कंडोम का भी वितरण किया। रैली का नेतृत्व जिला साधन सेवी राजेश कुमार व कृष्ण कुमार ने किया। रैली के दौरान वर्करों ने जिले के कई अधिकारियों से मुलाकात कर एड्स जागरूकता को ले सहयोग प्राप्त की। रैली के बाद वर्करों का जत्था अस्पताल परिसर पहुंचा जहां एक छोटे से कार्यक्रम आयोजित कर एड्स को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वंदना कुमारी तथा रैली को सफल बनाने में पर्यवेक्षक मनोज कुमार व पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर चंदन कुमार, चंदा देवी आदि मौजूद थे। 

0 comments:

Post a Comment