बसैटी (अररिया) : लाभुक बिचौलियों से सावधान रहें तथा उसके झांसे में न आवें। उक्त बाते शनिवार को रानीगंज प्रखंड परिसर में आयोजित इंदिरा आवास शिविर में प्रखंड प्रमुख नीलम देवी ने कही। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर बिचौलिये बख्शे नही जायेंगे। वहीं प्रखंड बीडीओ ललन ऋषिदेव ने बताया कुछ लोगों का पासबुक उपलब्ध नही होने के कारण उसे बाद में दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि घघटी, घाना, गुणवंती काला बलवा, बांसी, धोबिनियां मोहनी, विशनपुर, परमानंद पुर, खड़हट आदि के छतीस सौ लाभुकों को पासबुक वितरण किया गया है। ज्ञात हो कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत से सैकड़ों की सं. में लाभुक इंदिरा आवास योजना का पासबुक लेने पहुंचे थे। परंतु बैंक कर्मी की शिथिलता के कारण कुछ पंचायतों के लाभुकों को पासबुक उपलब्ध नहीं हो पाया।
शिविर के इस मौके पर जिला पार्षद प्रिंस विक्टर, उप प्रमुख उमेश मिश्र पंसस चंदन कुमार, जदयू जिला सचिव रवीन्द्र मंडल, पंसस-दामोदर मंडल, दिलीप पासवान, जुबेर आलम आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment