Thursday, March 15, 2012

लीड: खम्मा खम्मा ओ कंवर अजमल जी ..


अररिया : खम्मा खम्मा ओ कंवर अजमल जी .., हे प्रभो मेरी गलतियों को क्षमा कर देना तथा मेरे पर कृपा दृष्टि बरसाना। रुनैचा वाले रामदेव बाबा की भक्ति में सुरीले सफर की यह गूंज अररिया वासियों को देर तक याद रहेगी। हैदराबाद के प्रसिद्ध गायक सुशील बजाज ने मंगलवार की रात अपने सुरीले गीतों से सुंदर समां संध्या बांधा । अवसर था भारत के सुविख्यात संत व पीरों के पीर बाबा रामदेव को समर्पित जम्मा जागरण का, जिसमें अररिया जिले के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
तेरा पंथ भवन में आयोजित इस जागरण कार्यक्रम में शामिल लोग बाबा की कृपा से हुई फूलों की वर्षा व अन्य चमत्कारों से अभिभूत हो गये तथा भजनों की धुन पर लगातार थिरकते नजर आये।
कार्यक्रम के आयोजक बाबा रामदेव भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि श्री रामदेव पीरों के पीर थे तथा उन्हें सांप्रदायिक एकता का प्रतीक माना जाता है। राजस्थान के पोखरण की बगल में रुनैचा धाम में उनका भव्य मंदिर है, जहां लाखों की संख्या में हिंदु व मुसलमान भक्त हर साल उनके दरबार में पहुंचते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित रामदेव बाबा के भक्तों में शांति लाल जैन, सागरमल जैन, भैरोदान भूरा, युवराज छाजेड़, कन्हैया लाल बोथरा, प्रदीप चोरड़िया, विजय नाहटा, सुभाष बोथरा, नरेंद्र हीरावत, सुशील चिंडालिया, पवन बाहेती, राजू दूधेड़िया, सचिन दुग्गड़, मनीष पिंचा, गणेश अग्रवाल, वार्ड आयुक्त रीतेश राय, राजू यादव, कामाख्या भगत, विनोद चिंडालिया, संजय चिंडालिया आदि शामिल थे। इस अवसर पर भंडारे की व्यवस्था भी की गयी थी।

0 comments:

Post a Comment