Thursday, March 15, 2012

जनगणना को लेकर प्रशिक्षण

पलासी (अररिया), : प्रखंड के उच्च विद्यालय पलासी में आगामी जनगणना के तहत होने वाले समाजिक आर्थिक तथा जातिगत जनगणना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। प्रशिक्षण शिविर में विकास मित्र, न्याय मित्र, कचहरी सचिव, आंगनबाड़ी सेविका व एसएएमएस ने भाग लिया। शिविर में एमटी के रूप में मो. अरशद हसन, मो. मुनहाज व इम्तियाज आलम मौजूद थे। शिविर में प्रशिक्षकों ने जनगणना संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस क्रम में जनगणना कर्मियों को जनगणना के दौरान सतर्कता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इस क्रम में एमटी मो. नोमानी ने बताया कि जनगणना कार्य में 12 प्रगणक 23, परवेक्षक तथा 5 एमटी को प्रतिनियुक्त किया गया है। 

0 comments:

Post a Comment